नई दिल्ली. दिल्ली में सीपीएम ऑफिस के बाहर आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर हुए हमले के विरोध में दिल्ली में यह प्रदर्शन किया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान दिल्ली में लेफ्ट के दफ्तर के घेराव की कोशिश भी की, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
बता दें कि केरल में पिछले दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर कई बार हमले हुए हैं. इन सभी हमलों के लिए बीजेपी ने लेफ्ट को जिम्मेदार ठहराया है.
एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी इस मुद्दे को उठाया था. रविशंकर ने कहा था कि राज्य में अब तक उनके कार्यकर्ताओं पर हमले की 55 घटनाएं हुईं हैं जिसमें 26 लोग घायल हुए हैं.