नई दिल्ली. देश कि राजधानी दिल्ली बीजेपी ऑफिस में आईटी सेल के कार्यकर्ताओं का आज वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. इन सबको केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि सूदूर देहातों तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
बता दें कि 21 मई को इस आईटी सेल वर्कशॉप का उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने किया था. उनके अलावा सरकार और संगठन के सभी शीर्ष नेता इसमें मौजूद थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर बीजेपी देशभर में दो सौ जगहों पर रैली और प्रेस कांफ्रेंस, बुद्धिजीवियों की गोष्ठी, यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के बीच सेमिनार और कई सार्वजनिक सभाएं की जाएंगी. इन सभी आयोजनों में पार्टी के बड़े पदाधिकारी और मंत्री-सांसद शामिल होंगे. इनमें से कुछ कार्यक्रमों में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की बात कही जा रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.