पटना. बिहार की सीवान जेल से भागलपुर शिफ्ट किए गए पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की निगरानी के लिए प्रबंधन ने जेल के विभिन्न इलाकों में एक साथ 33 सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू कर दिया है. शहाबुद्दीन को जेल में किसी तरह की वीआईपी ट्रीटमेंट न मिले इसके लिए आईजी सुशील खोपड़े खुद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं.
आईजी ने जेल मैनुअल का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. बाहुबली शहाबुद्दीन को जेल के तीसरे सेक्शन में रखा गया है. ऐसे में वहां विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है. सेंट्रल जेल के गेट से लेकर अंदर शहाबुद्दीन की सेल के बाहर तक सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है.
बता दें कि जेल के जिस ब्लॉक में शहाबुद्दीन को रखा गया है वहां अलग-अलग सेलों में इस समय 96 कैदी बंद हैं और सभी बंदी कुख्यात और विशेष सुरक्षा वाले हैं.