नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और बीसीसीआई के मौजूदा सचिव अनुराग ठाकुर का अगला BCCI अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. अनुराग ने आज पर्चा दाखिल कर दिया है. 22 मई को बीसीसीआई की स्पेशल एजीएम में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा.
शरद पवार के करीबी अजय शिर्के और कांग्रेस के राजीव शुक्ला-ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी चर्चा में आया था लेकिन अनुराग ठाकुर का चुना जाना अब लगभग तय दिख रहा है.
बीसीसीआई के इतिहास में यह पहला मौका है जब आठ महीने में उसे तीसरा अध्यक्ष मिलने जा रहा है. सितंबर, 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन से पद खाली हुआ था और अब शशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है.