नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी आज से ईरान दौरे पर जाएंगे. मोदी वहां ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनई से मुलाकात करने वाले हैं. ज्यादातर विदेशी नेताओं से भेंट-मुलाकात से दूर रहने वाले खोमैनी से मोदी की मुलाकात पर इजरायल समेत कई देशों की नजर होगी.
मोदी और खोमैनी की मुलाकात दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. खोमैनी बहुत ही कम विदेशी नेताओं से मुलाकात करते हैं. मोदी उन गिने-चुने विदेशी नेताओं में से होंगे जिनसे खोमैनी मिलेंगे.
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पाकिस्तान-अफगानिस्तान-भारत) गोपाल बागले ने बताया कि इंडियन पोर्ट्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड इस बंदरगाह के पहले चरण में दो टर्मिनल व पांच मल्टीकार्गो बर्थ के विकास के लिए अर्या बंदर कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करेगी.
मोदी और खोमैनी की मुलाकात पर दुनिया की नजर टिकी होगी. खास तौर पर इजरायल, पाकिस्तान और अमेरिका के नेता इस यात्रा पर बारीक नजर रखेंगे. खामेनई ईरान के सबसे शक्तिशाली नेता हैं. वह ईरान के नीतिगत मामलों पर नियंत्रण रखते हैं.