Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गिरिराज की कार पर भी ‘साइड दे देंगे, गोली ना मारें’ स्टिकर

गिरिराज की कार पर भी ‘साइड दे देंगे, गोली ना मारें’ स्टिकर

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गया के आदित्य सचदेवा मर्डर के बाद सोशल मीडिया पर चल रहे व्यंग्यात्मक स्टिकर 'साइड दे देंगे, गोली ना मारें' को अपनी गाड़ी पर चिपका लिया है.

Advertisement
  • May 20, 2016 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गया के आदित्य सचदेवा मर्डर के बाद सोशल मीडिया पर चल रहे व्यंग्यात्मक स्टिकर ‘साइड दे देंगे, गोली ना मारें’ को अपनी गाड़ी पर चिपका लिया है.
 
गया में साइड न देने की वजह से जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव पर एक व्यापारी के बेटे आदित्य सचदेवा की हत्या का आरोप है. 
 
इस हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक मारुति 800 कार के पीछे ‘जगह मिलने पर साइड देंगे, कृपया गोली ना मारें’ का स्टिकर लगा हुआ फोटो वायरल हुआ पड़ा है.
 
गिरिराज सिंह ने उसी स्टिकर को पार्टी का झंडा लगाकर और विधिवत प्रिंट कराकर अपनी फॉर्च्युनर गाड़ी के पीछे चिपका दिया है. जाहिर तौर पर सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार की सरकार में कानून-व्यवस्था का मजाक बना रहे इस स्टिकर को गिरिराज सिंह ने अपनी गाड़ी पर लगाकर महागठबंधन सरकार का मजाक उड़ाया है.

 

Tags

Advertisement