Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आत्मनिरीक्षण नहीं, कांग्रेस को फौरन सर्जरी चाहिए: दिग्विजय

आत्मनिरीक्षण नहीं, कांग्रेस को फौरन सर्जरी चाहिए: दिग्विजय

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों में मिली करारी हार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी को कड़े शब्दों में नसीहत दी है. सिंह ने कहा कि पार्टी को सर्जरी की जरूरत है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि 'आज के नतीजे निराश करने वाले हैं, हैरान करने वाले नहीं, हम काफी आत्मनिरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन क्या अब हमें मेजर सर्जरी नहीं करनी चाहिए'

Advertisement
  • May 20, 2016 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों में मिली करारी हार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी को कड़े शब्दों में नसीहत दी है. सिंह ने कहा कि पार्टी को सर्जरी की जरूरत है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि ‘आज के नतीजे निराश करने वाले हैं, हैरान करने वाले नहीं, हम काफी आत्मनिरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन क्या अब हमें मेजर सर्जरी नहीं करनी चाहिए’
 
बता दें कि दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस बयान के कुछ ही देर बाद आया था, जिसमें सोनिया ने हार के बाद आत्मनिरीक्षण की बात कही थी. उन्होंने बयान में कहा था, ‘हम हार के कारणों को लेकर आत्मनिरीक्षण करेंगे, और लोगों की सेवा में और भी जोरशोर से जुटने के लिए खुद को फिर प्रतिबद्ध करेंगे.’
 
बता दें कि कांग्रेस को असम में बीजेपी के हाथों हार का सामना करना पड़ा, और केरल में वे वामदलों से हार गए. उधर, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में जल्दबाजी में किए गए गठबंधन भी कामयाब नहीं रहे. अब कांग्रेस के पास बड़े राज्यों में सिर्फ कर्नाटक बचा है, और वे इस वक्त देश के सिर्फ 6 प्रतिशत हिस्से पर सत्ता में हैं. कांग्रेस और उनके सहयोगियों की सत्ता भारत के 29 राज्यों में से सिर्फ 7 में रह गई है, जिनमें से छह में वर्ष 2018 से पहले ही चुनाव होने हैं.
 

Tags

Advertisement