NIA के हत्थे चढ़ा IM आतंकी, कई मामलों में था वांटेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. एनआईए ने उसे सुबह पांच बजे आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया.

Advertisement
NIA के हत्थे चढ़ा IM आतंकी, कई मामलों में था वांटेड

Admin

  • May 20, 2016 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. एनआईए ने उसे सुबह पांच बजे आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. 
 
गिरफ्तार अब्दुल वाहिद भारत में हुए कई आतंकी हमलों की साजिश में शामिल था. यही नहीं, उसने इंडियन मुजाहदीन के लिए आतंकियों की भर्ती भी की थी. वह दुबई में बैठकर आतंकी गतिविधियों को प्रमोट करता था. उसके खिलाफ पहले अरेस्ट वारंट जारी किया गया था. बाद में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया. वह कर्नाटक का रहने वाला है.
 
जुलाई 2006 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट, 2008 में दिल्ली में हुए ब्लास्ट और 2010 में बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए धमाकों में वाहिद वांटेड था. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उसे साल 2014 में भी ट्रेस कर लिया गया था लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
 
 
 
 

Tags

Advertisement