Advertisement

दिल्ली सरकार ने मजूमदार के ऑफिस पर ताला जड़ा

दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ अपनी लड़ाई को एक कदम और आगे ले जाते हुए दिल्ली सरकार ने आज प्रमुख सचिव (सेवा) अनिंदो मजूमदार के कार्यालय पर ताला लगा दिया. दिल्ली सचिवालय की सातवीं मंजिल पर मजूमदार का कार्यालय है. दिल्ली सरकार के सूत्रों से खबर है कि केजरीवाल सरकार ने यह काम अब मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार को दे दिया है.

Advertisement
  • May 18, 2015 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ अपनी लड़ाई को एक कदम और आगे ले जाते हुए दिल्ली सरकार ने आज प्रमुख सचिव (सेवा) अनिंदो मजूमदार के कार्यालय पर ताला लगा दिया. दिल्ली सचिवालय की सातवीं मंजिल पर मजूमदार का कार्यालय है. दिल्ली सरकार के सूत्रों से खबर है कि केजरीवाल सरकार ने यह काम अब मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार को दे दिया है.

दिल्ली सरकार का कहना है कि केंद्र शासित क्षेत्र में तबादले और नियुक्ति का अधिकार उनके पास है. दिल्ली सरकार का कहना है कि मजूमदार ने राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना की है. साथ यह भी कहा कि यहां तक उपराज्यपाल के पास भी यह अधिकार नहीं है कि वह दिल्ली सरकार का आदेश निरस्त करे और न ही इस बारे में उपराज्यपाल की ओर से कोई चिट्ठी प्राप्त हुई है.

बता दें कि मजूमदार ने ही उपराज्यापल की संस्तुति के बाद शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति का आदेश जारी किया था. इससे नाराज दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शनिवार को मजूमदार को पद से हटाने का आदेश जारी किया. इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के आदेश को निरस्त करते हुए मजूमदार को उनके पद पर यथावत रखा.

IANS

Tags

Advertisement