नई दिल्ली. निरंकारी बाबा हरदेव के अंतिम संस्कार में उमडने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली के बाहरी क्षेत्र के डीसीपी (ट्रेफिक) ने एक एडवाइजरी जारी की है. निरंकारी बाबा के अंतिम संस्कार के दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है. जिसको देखते हुए शाह आलम बंध रोड और बाहरी रिंग रोड़ पर भारी भीड़ रह सकती है
निरंकारी बाबा का पार्थिव शरीर बुराड़ी मैदान से बुराड़ी चौक होते हुए धीरपुर गांव परमानंद कॉलोनी,किग्सवे कैंप, दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन, मॉल रोड, आईपी कॉलेज और आईएसबीटी बोते हुए निगमबोध घाट तक जाएगा. इसलिए इन सभी मार्गों पर से बचने की पुलिस ने अपील की है
बता दें कि निरंकारी बाबा का पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित बुराड़ी बाईपास के ग्राउंड नंबर-8 में भक्तों के दर्शन के लिए रखा गया है. 18 मई तक देश विदेश के भक्त उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. 18 मई को सुबह 8 बजे बाबा का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा पर निकलेगा. अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर होगा. उसी दिन शाम को निरंकारी सरोवर के सामने ग्राउंड नंबर 2 में 3 से 7 बजे तक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि 62 साल के बाबा हरदेव सिंह के साथ सड़क हादसे में उनके दामाद अवनीत सेतिया का भी निधन हो गया. पिता गुरबचन सिंह की हत्या के बाद 1980 में हरदेव सिंह निरंकारी समुदाय के प्रमुख बने थे.