Advertisement

सउदी अरब के सबसे सनकी शेख, जश्न में चलाते हैं गोलियां !

क्या आपने कभी खुशी में किसी को पागल होते देखा है. शायद नहीं, तो आज हम आपको ऐसे पागलों के बारे में बताएंगे, जो सनकी भी हैं. क्योंकि जब-जब वो खुश होते हैं, शहर मानों थम सा जाता है, गलियों में कुछ सुनाई देता है तो दनादन गोलियों की खतरनाक आवाज.

Advertisement
  • May 17, 2016 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. क्या आपने कभी खुशी में किसी को पागल होते देखा है. शायद नहीं, तो आज हम आपको ऐसे पागलों के बारे में बताएंगे, जो सनकी भी हैं. क्योंकि जब-जब वो खुश होते हैं, शहर मानों थम सा जाता है, गलियों में कुछ सुनाई देता है तो दनादन गोलियों की खतरनाक आवाज.
 
सउदी अरब के शेखों को इनदिनों कुछ यही सनक चढी हुई है. शेख पागलों की तरह गोलियां चला रहे हैं. हाल ऐसा है मानों शहर में गैंगवार छिड़ी हो. सारे शेख एक दूसरे से आगे बढ़कर दनादन गोलियां चला रहे हैं.
 
सउदी अरब में शेख कुछ इसी अंदाज में जश्न मनाते हैं कि पूरा शहर थम जाता है. गोलीबारी ऐसे करते हैं मानों गैंगवार छिड़ी हो. वैसे गोलीबारी का ये दौर जश्न के मौके पर ही नहीं चलता. बल्कि जब कभी शेख सनकते हैं तो इसी तरह धांय धांय शुरू कर देते हैं. 
 
इंडिया न्यूज़ के खास शो ‘सलाखें’ में देखिए सनकी शेखों का जश्न.

Tags

Advertisement