Advertisement

बड़े फेरबदल को तैयार BJP, संगठन महासचिव ने बुलाई बैठक

भारतीय जनता पार्टी में काम की समीक्षा और बड़े फेरबदल की तैयारी के लिए मंगलवार सुबह से बैठक की जा रही है. संगठन महासचिव रामलाल ने सभी राज्य प्रभारियों को बीजेपी मुख्यालय में बैठक के लिए बुलाया है. अध्यक्ष अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
  • May 17, 2016 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी में काम की समीक्षा और बड़े फेरबदल की तैयारी के लिए मंगलवार सुबह से बैठक की जा रही है. संगठन महासचिव रामलाल ने सभी राज्य प्रभारियों को बीजेपी मुख्यालय में बैठक के लिए बुलाया है. अध्यक्ष अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
 
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने वाले हैं, कहा जा रहा है कि मीटिंग में इन सभी राज्यों के प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा की जा रही है. अगले महीने की 11-12 तारीख को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है, जिसके पहले ही सरकार में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है.
 
बता दें कि काफी समय से कहा जा रहा था कि बीजेपी में बड़ा बदलाव हो सकता है, कई सारे केंद्रीय मंत्रियों को पद से हटाया जा सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि संगठन के कुछ प्रभारियों को सरकार में लाया जा सकता है. 

Tags

Advertisement