श्रीनगर. पाकिस्तान ने मंगलवार एक बार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इस बार पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह नियंत्रण रेखा के पार से कश्मीर के उड़ी सेक्टर में कमलकोट इलाके में फायरिंग की है. इस बारे में जानकारी देते हुए सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
क्या है पूरी घटना
सेना के अधिकारी ने आगे घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने देर रात 2 बजे से लेकर सुबह के बीच कई राउंड फायर किए. बीएसएफ ने अभी जवाबी कार्रवाई नहीं की है.
रविवार को भी PAK ने की थी फायरिंग
बता दें कि इससे पहले रविवार को भी पाकिस्तान की आर्मी ने पुंछ सेक्टर में मोर्टार दागे थे और भारी फायरिंग की थी. इसके बाद दोनों आर्मी के बीच बटालियन कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग हुई थी.