पटना. बिहार में बढ़ रहे अपराध को जंगलराज कहने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भड़कने पर बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने सवाल किया है कि विपक्ष सवाल पूछने के बदले क्या मुंह पर टेप लगा ले.
शहनवाज ने सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर कहा ‘आप दूसरे राज्यों का हवाला देते हो लेकिन दूसरे राज्यों के सत्ताधारी विधायक ट्रेनों में छेड़छाड़, बलात्कार और हत्याएं नहीं करते हैं. ना ही विधायकों के घर में शराब मिलती है.’
नीतीश पर निशाना साधते हुए शहनवाज ने पूछा, “क्या विपक्ष को सवाल पूछने का अधिकार नहीं है? आप इतनी जल्दी भड़क क्यों जाते हैं. नीतीश जी, भड़किए मत, सवालों के जवाब दीजिए.”
नीतीश कुमार विरोधी दलों के नेताओं द्वारा बिहार में जंगलराज कहने पर कई बार भड़क चुके हैं. नीतीश और उनकी सरकार के नेता आजकल पलट कर पूछने लगे हैं कि बिहार में जंगलराज है तो बीजेपी शासित प्रदेशों में मंगलराज है क्या ?