दिल्ली पहुंचा निरंकारी हरदेव सिंह का शरीर, 18 मई को अंतिम संस्कार

निरंकारी समुदाय के प्रमुख हरदेव सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह दिल्ली लाया गया है. उनके शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बुराडी रोड स्थित ग्राउंड नंबर आठ में रखा गया है. जानकारी के अनुसार उनके शरीर को 18 मई तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जहां से अंतिम यात्रा के बाद निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement
दिल्ली पहुंचा निरंकारी हरदेव सिंह का शरीर, 18 मई को अंतिम संस्कार

Admin

  • May 16, 2016 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. निरंकारी समुदाय के प्रमुख हरदेव सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह दिल्ली लाया गया है. उनके शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बुराडी रोड स्थित ग्राउंड नंबर आठ में रखा गया है. जानकारी के अनुसार उनके शरीर को 18 मई तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जहां से अंतिम यात्रा के बाद निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
 
बता दें कि 13 मई को कनाड़ा में एक सड़क हादसे में निरंकारी बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.
 
क्या हुआ था उस दिन
बाबा हरदेव सिंह कार में न्यूयॉर्क से कनाडा के मॉन्ट्रियल जा रहे थे. उनके दोनों दामाद अवनीत और सन्नी उनके साथ थे. सन्नी खुद गाड़ी चला रहे थे. कार की रफ्तार तेज थी. भारतीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कार अचानक पलट गई.
 
हादसे में तीनों घायल हो गए. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां 62 वर्षीय बाबा हरदेव सिंह और उनके दामाद अवनीत सेतिया को अस्पताल में मृत घोषित किया गया.
 

Tags

Advertisement