नई दिल्ली. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के घर पर तैनात दिल्ली पुलिस के हेडकांस्टेबल ने आत्महत्या की है. हेडकांस्टेबल ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है. इस बीच उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर कांस्टेबल की सर्विस रिवाल्वर को जब्त कर लिया है. बता दें कि घटना रविवार रात करीब साढ़े दस की है और अभी तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.
क्या है पूरा मामला
47 वर्षीय कांस्टेबल बृजपाल नई दिल्ली के छह अकबर रोड स्थित केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बंगले पर पर उनकी सुरक्षा में तैनात था. रिपोर्टस् के मुताबिक उसने बंगले के अंदर खड़ी स्विफ्ट डिजायर में बैठकर अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली.
DCP ने दी मामले में जानकारी
इसे मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी जतिन नरवाल ने बताया कि अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि बृजपाल के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं.