नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीरा बेन के साथ 7 रेसकोर्स में टहलने की तस्वीरें शेयर की है. मां हीरा बेन पहली बार 7 रेसकोर्स आई थी. जानकारी के अनुसार वे यहां पर पांच दिन रुकी फिर गुजरात लौट गईं.
बता दें कि मोदी अपनी मां से दो साल बाद मिले हैं. इस बीच मोदी ने अपनी मां को बगीचे में घुमाने की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की. इस दौरान पीएम मोदी ने मां के हाथ से पानी भी पीए. उन्होंने मां हीरा बा को पीएम आवास में लगे पेड़ पौधों और फूलों के बारे में भी जानकारी दी. मां के साथ मोदी काफी खुश नजर आए.
एक फोटो में मोदी कुर्ता पायजामा में है और अपनी मां के साथ सोफे पर बैठकर बातचीत कर रहे हैं. बता दें हीरा बेन इन दिनों गुजरात के मेहसाणा जिले के वाडनगर में अपने एक छोटे से पैतृक आवास में रहती है.