Advertisement

UPSC 2015: मार्कशीट जारी, टॉपर टीना को मिले 52.49 फीसदी

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएसी) ने 2015 की अपनी सिविल सर्विसेज मार्कशीट जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार 2015 की टॉपर रही टीना डाबी ने 52.49 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

Advertisement
  • May 15, 2016 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएसी) ने 2015 की अपनी सिविल सर्विसेज मार्कशीट जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार 2015 की टॉपर रही टीना डाबी ने 52.49 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
 
यूपीएसी की इस परीक्षा में तीन चरणों में परीक्षा ली जाती है जिसमें प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू में आयोजित कराई जाती है. जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा(IPS) के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
 
कुछ ऐसा रहा टीना का रिकॉर्ड
दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक 22 वर्षीय टीना ने 2015 की सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें कुल 2,025 अंकों में से 1,063 अंक (52.49 प्रतिशत) मिले। कुल 2,025 अंकों में मुख्य परीक्षा के 1,750 अंक और इंटरव्यू के 275 अंक होते हैं.
 
बता दें कि दूसरे नंबर पर आए कश्मीर के आतिर उल सैफ खान ने 1018 अकों के साथ 50.27 फीसदी हासिल की. वहीं तीसरे नंबर पर आने वाले जसमीत सिंह संधु ने 1014 अंकों के साथ 50.07 फीसदी हासिल की है.
 
खान भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी हैं, जबकि संधु भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं वहीं ये दोनों अधिकारी अपने प्रशिक्षण के दौर में थे.

Tags

Advertisement