Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 3 हफ्तों बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मिली AIIMS से छुट्टी

3 हफ्तों बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मिली AIIMS से छुट्टी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को रविवार को एम्स से छुट्टी मिल गई है. सुषमा को सीने में जकड़न और बुखार की शिकायत के चलते लगभग तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं. एम्स के निदेशक एमसी मिश्र ने बताया कि डॉक्टरों ने सुषमा की जांच के बाद उन्हें ठीक पाया जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

Advertisement
  • May 15, 2016 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को रविवार को एम्स से छुट्टी मिल गई है. सुषमा को सीने में जकड़न और बुखार की शिकायत के चलते लगभग तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं. एम्स के निदेशक एमसी मिश्र ने बताया कि डॉक्टरों ने सुषमा की जांच के बाद उन्हें ठीक पाया जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. 
 
 
डॉक्टर ने कहा, ‘‘स्वराज का निमोनिया का उपचार किया गया और संक्रमण के चलते उन्हें गुर्दे में हल्की सी दिक्कत भी हुई. विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनका उपचार किया और डॉक्टरों द्वारा ठीक बताए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.’’
 
 
बता दें कि सुषमा को सीने में जकड़न और बुखार की शिकायत के बाद 25 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनका उपचार हॉस्पिटल के कार्डियो-न्यूरो केंद्र में चल रहा था. डॉक्टरों ने कहा था कि ऐसी संभावना है कि सुषमा अपनी यात्राओं के दौरान बहुत चरम तापमान की वजह से संक्रमण की चपेट में आ गईं.

Tags

Advertisement