भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमान सी-हैरियर को गोवा में अंतिम विदाई दी गई. नौसेना की 'वाइट टाइगर्स' स्कावड्रन का हिस्सा रहे सी-हैरियर ने गोवा में आखिरी उड़ान भरी.
नई दिल्ली. भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमान सी-हैरियर को गोवा में अंतिम विदाई दी गई. नौसेना की ‘वाइट टाइगर्स’ स्कावड्रन का हिस्सा रहे सी-हैरियर ने गोवा में आखिरी उड़ान भरी.
सी-हैरियर की जगह रूस में बने लड़ाकू विमान ‘मिग-29के’ ने ले ली है. गोवा के आसमान में अद्भुत नजारा भी दिखा जब सी-हैरियर और मिग-29के ने एक साथ उड़ान भरी.
नौसेना प्रमुख एडमिरल रोबिन धवन ने कहा कि हमारी शानदार सैन्य परंपरा जो सी हैरियर ने कायम की है उसे अब मिग-29के आगे बढ़ाएगा. बता दें कि 1983 में भारतीय नौ सेना में शामिल हुआ था सी हैरियर लड़ाकू विमान.