पटना. बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इंजीनियर से पूछताछ कर रही है. वहीं घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना की फुटेज भी गायब हो गई है. पुलिस कैमरे की फुटेज गायब होने की जांच कर रही है.
इस मामले में पहले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से दो पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. पुलिस ने पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के करीबी दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जितेंद्र और उपेंद्र नाम के दो व्यक्ति शाहबुद्दीन के करीबी बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि रंजन की हत्या में शहाबुद्दीन का लिंक हो सकता है. सिवान के बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव के सहयोगी श्रीकांत भारती की नवंबर, 2014 में हुई हत्या के सिलसिले में अपनी रिपोर्ट्स में वो शहाबुद्दीन को इस हत्या में शामिल बता रहे थे.
बता दें कि हिन्दी अखबार हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजदेव को सिवान शहर में स्टेशन रोड इलाके में गोली मारी गई थी. रंजन को तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.