Advertisement

तेलंगाना : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग महाराष्ट्र के निवासी थे. मृतकों में 5 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल थे.

Advertisement
  • May 15, 2016 6:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हैदराबाद. तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग महाराष्ट्र के निवासी थे. मृतकों में 5 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल थे.
 
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेलंगाना के पास भैन्सा शहर के बाहरी इलाके में शनिवार की रात को एक बजरी से भरा ट्रक एक ऑटो से टकरा गया. ऑटो में ड्राइवर समेत 18 लोग सवार थे. जिनमें से 14 लोगों की मौके पर और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. आदिलाबाद जिले के एसपी तरुण जोशी ने इस घटना की जानकारी दी. 
 
दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल 3 लोगों को निजामाबाद जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार ये लोग ऑटो से मंदिर जा रहे थे. भैन्सा के सर्किल इंस्पेक्टर विनोद रेड्डी के अनुसार मृतकों में 5 महिलाएं, 4 लड़के और 3 लड़कियां शामिल थीं. ये लोग महाराष्ट्र के नादेड़ के रहने वाले थे. और निजामाबाद जिले में ईंट के भट्टे पर काम करते थे.

Tags

Advertisement