लखनऊ. कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने पार्टी के ही कुछ नेताओं पर निशाना साधा है. बेनी ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का कराण गिनाते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में रहकर करने को कुछ नहीं रह गया है.’
वर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ़ की. साथ ही उन्होंने बोला कि कांग्रेस में कुछ नेता ऐसे बैठे हुए हैं जो कांग्रेस का बेडागर्क करने पर तुले हुए है. उन्होंने बताया कि वो इस समय कांग्रेस में खाली बैठे हैं, बीजेपी में वो जा नहीं सकते, बसपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प था.
आपको बता दें कि बेनी प्रसाद वर्मा पहले समाजवादी पार्टी में ही थे वो सपा को छोड़कर कांग्रेस में गए थे. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बाराबंकी से लोकसभा का टिकट दिया और चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री भी बनाया था. लेकिन इस दौरान उनके समाजवादी पार्टी के साथ संबंध बेहद कड़वे हो गए थे. जिसके बाद बेनी प्रसाद वर्मा ने खुले तौर पर मुलायम सिंह पर कई आरोप लगाए थे और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बेनी प्रसाद वर्मा पर कई तरह के व्यक्तिगत आरोप लगाए थे.
समाजवादी पार्टी में अपनी भूमिका के बारे में बेनी प्रसाद वर्मा का कहना था कि उन्हें जो काम दिया जाएगा वो करेंगे. साथ ही वर्मा ने दावा किया कि कम से कम तीन चार ज़िलों में तो वो अकेले दम पर समाजवादी पार्टी को मज़बूत कर लेंगे. सूत्रों के अनुसार सपा बेनी प्रसाद वर्मा को राज्यसभा में भेजने की तैयारी में है. इसी शर्त पर उनकी सपा में वापसी हुई है.