Advertisement

HC के फैसले के बाद JNU छात्रों ने तोड़ी भूख हड़ताल

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद जेएनयू के छात्रों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है. कोर्ट ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और अन्य छात्रों के खिलाफ जेएनयू ने जो भी एक्शन लिया था, उसे इस शर्त पर रोक दिया था कि छात्र नेता भूख हड़ताल खत्म करें. छात्रों ने 16 दिन बाद शुक्रवार की शाम को हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया.

Advertisement
  • May 14, 2016 3:40 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद जेएनयू के छात्रों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है. कोर्ट ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और अन्य छात्रों के खिलाफ जेएनयू ने जो भी एक्शन लिया था, उसे इस शर्त पर रोक दिया था कि छात्र नेता भूख हड़ताल खत्म करें. छात्रों ने 16 दिन बाद शुक्रवार की शाम को हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया.
 
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि छात्र नेता भूख हड़ताल खत्म करें तभी उनकी अपील को सुना जाएगा. छात्रों के वकील ने जब कोर्ट को भरोसा दिया कि हड़ताल खत्म हो जाएगी तो कोर्ट ने जेएनयू के एक्शन पर दो सप्ताह की रोक लगा दी.
 
कोर्ट ने कहा कि छात्रों ने जेएनयू की जांच कमिटी की सिफारिश पर लिए गए एक्शन के खिलाफ वीसी के पास अपील कर रखी है और अगर अपीलीय अधिकारी यानी वीसी उनकी याचिका ठुकरा देते हैं तो लिए गए एक्शन पर दो सप्ताह का स्टे रहेगा.
 
इसका सीधा मतलब ये है कि अगर जेएनयू के वीसी कन्हैया समेत दूसरे छात्र नेताओं की अपील पर उनके पक्ष में फैसला नहीं देते हैं तो उनके पास हाईकोर्ट के पास जाने का वक्त होगा.
 
बता दें कि कन्हैया अपने 19 साथियों के साथ अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल पर थे. छात्र नेता यूनिवर्सिटी द्वारा कन्हैया पर जुर्माना और उमर-अनिर्बान के निष्कासन के विरोध में भूख हड़ताल कर रहे थे. इन सब पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है.

Tags

Advertisement