नई दिल्ली. मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बड़ी राहत मिली है. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साध्वी को क्लीन चिद दे दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए ने मुंबई की अदालत में दायर होने वाली चार्जशीट में साध्वी का नाम नहीं दिया है. ऐसे में माना जा रहा है उन्हें जल्द ही रिहाई मिल सकती है.साथ ही लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और बाकी आरोपियों पर मकोका भी हटा लिया गया है.
तो क्या मालेगांव बम ब्लास्ट में साध्वी प्रज्ञा को झूठा फंसाया गया था ? क्या भगवा आतंक की तरफ इशारा करने वाली जांच के पीछे कोई साज़िश थी ? इंडिया न्यूज के खास शो टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आज इन्हीं सवालों पर पेश है बड़ी बहस.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो