नई दिल्ली. हिट एंड रन मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. एक तरफ जहां महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सलमान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई है वहीं उनके बरी होने के खिलाफ एक और याचिका डाली गई है. एक व्यक्ति ने गुरुवार को बंबई हाई कोर्ट के खान को बरी करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
इस याचिनका में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को खारिज करने और महाराष्ट्र सरकार को याचिकाकर्ता नियामत शेख एवं उनके परिवार को मुआवजा देने के निर्देश की मांग की गई है. व्यक्ति की याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने मामले से जुडे़ मजबूत बिंदुओं को नजरअंदाज कर सलमान को बरी किया है.
साथ ही हाईकोर्ट के फैसले में कई कमियां है और सलमान को IPC की धारा 304 सेक्शन दो के तहत गैरइरादतन हत्या के अपराध में सजा होनी चाहिए. महाराष्ट्र सरकार खान के बरी करने के फैसले को पहले ही चुनौती दे चुकी है और उसने निचली अदालत का फैसला बहाल करने का अनुरोध किया है.