मेघालय सीएम के कार्यालय पर हमला करने के मामले में भाजपा नेता समेत 18 गिरफ्तार

शिलांगः पूर्वत्तर के एक और राज्य मेघालय से हिंसा की खबर सामने आ रही है। मेघालय के पश्चिम तुरा में मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के आरोप में 18 लोंगो को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए लोगों में भाजपा की दो महिला नेता शामिल हैं वहीं हमले के आरोप में टीएमसी के नेताओं की तलाश जारी […]

Advertisement
मेघालय सीएम के कार्यालय पर हमला करने के मामले में भाजपा नेता समेत 18 गिरफ्तार

Sachin Kumar

  • July 25, 2023 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिलांगः पूर्वत्तर के एक और राज्य मेघालय से हिंसा की खबर सामने आ रही है। मेघालय के पश्चिम तुरा में मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के आरोप में 18 लोंगो को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए लोगों में भाजपा की दो महिला नेता शामिल हैं वहीं हमले के आरोप में टीएमसी के नेताओं की तलाश जारी है। हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। सीएम कोनराड के संगमा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने पहुचे थे उसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम कार्यालय पर हमला कर दिया।

सीएम कार्यालय पर हमले की वजह

जानकारी के मुताबिक कॉन्सियस हॉलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी के नेता तुरा से राज्य की शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर सीएम कोनराड के संगमा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने पहुचे थे। कोनराड के संगमा प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे थे उसी वक्त भीड़ ने हमला कर दिया। हालांकि मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन पांच पुलिस वाले घायल हो गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े वही प्रदर्शनकारियों को उकसाने के आरोप में पुलिस टीएमसी नेताओं की तलाश कर रही है।

 

स्कूल-कॉलेज में अवकाश घोषित

प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री ने 50-50 हजार रुपए रुपय की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। हालात की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर जगदीश चेलानी ने तुरा शहर में रात के समय कर्फ्यू लगा दिया। घटना को देखते हुए शहर के सभी शिक्षण संसथान को बंद करने का निर्णय किया गया है। वहीं बाजार खुले रहेंगे।

Advertisement