नई दिल्ली. केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर कई बार सवाल उठाने आरबीआई गवर्नर रघुराजन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भड़ास निकाली है. स्वामी ने कहा कि रघुराम राजन की नीतियां देश के लिए सही नहीं हैं. स्वामी ने कहा कि मुझे लगता है आरबीआई गवर्नर की नीतियां हमारे देश के लिए फिट नहीं हैं. उनकी जल्दी छुट्टी करके वापस शिकागो भेज देना चाहिए.
सुब्रमण्यम स्वामी ने आरबीआई गवर्नर के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी नीतियां देश हित में नजर नहीं आतीं. रघुराम राजन से देश को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘इससे बेरोजगारी बढ़ गई है. उसको जितना जल्दी छुट्टी करके शिकागो भेज सकते हो, भेजना चाहिए.’ बीजेपी नेता ने सुब्रमण्यम स्वामी को देश की खराब आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने मुद्रास्फीति के नाम पर ब्याज दरें बढ़ाईं, जिसका बुरा असर देश पर पड़ा.