बिहार. गया में आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में आरोपी रॉकी की मां और जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी को पुलिस गिरफ्तार करने की तैयारी में है. पुलिस ने कोर्ट से अरेस्ट वारंट की इजाजत की मांग की है. मनोरमा देवी ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है. गिरफ्तारी के ड़र से मनोरमा देवी फरार हैं. पुलिस ने उनके घर को भी सील कर लिया है.
बता दें कि मंगलवार को जेडीयू ने मनोरमा देवी को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोपी रॉकी को बोधगया के डेल्हा से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ में रॉकी ने हत्या की बात कबूल की है, साथ ही उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया विदेशी पिस्टल भी बरामद हुआ है.
क्या कहा पुलिस ने?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि रॉकी को गया जिले के मस्तपुरा गांव में बने उसके पिता बिंदी यादव के मिक्सर प्लांट से गिरफ्तार किया गया. रॉकी को अपराध के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि रॉकी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
क्या है मामला?
जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी का बेटा रॉकी यादव शनिवार रात करीब 11 बजे अपनी नई लैंड रोवर कार से कहीं जा रहा था. एक स्विफ्ट कार उसकी लैंड रोवर के आगे चल रही थी. रॉकी अपनी गाड़ी को उस कार से आगे ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्विफ्ट कार चला रहा ड्राइवर सामने जगह न होने की वजह से साइड नहीं दे पाया.
इसके बाद रॉकी ने किसी तरह स्विफ्ट को ओवरटेक करके रोक लिया. स्विफ्ट कार में बैठे लड़कों और रॉकी के बीच बहस हुई. इसके बाद रॉकी ने स्विफ्ट चला रहे लड़के को गोली मार दी. मारे गए लड़के का नाम आदित्य सचदेव है. आदित्य अपने कुछ दोस्तों के साथ एक बर्थडे पार्टी से लौट रहा था. घटना के बाद से ही आरोपी रॉकी फरार था. इस मामले में पुलिस ने मनोरमा के पति बिंदी यादव और उसके बॉडीगार्ड को पहले ही अरेस्ट कर लिया.