माल्या को कोर्ट का नोटिस, ED ने की गैरजमानती वारंट की मांग

पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई करते हूए विजय माल्या को नोटिस जारी किया है. याचिका में माल्या को व्यक्तिगत पेशी पर दी गई छूट वापस लेने की मांग की गई है. विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया है.

Advertisement
माल्या को कोर्ट का नोटिस, ED ने की गैरजमानती वारंट की मांग

Admin

  • May 10, 2016 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई करते हूए विजय माल्या को नोटिस जारी किया है. याचिका में माल्या को व्यक्तिगत पेशी पर दी गई छूट वापस लेने की मांग की गई है. विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया है.
 
ईडी ने अपनी अर्जी में कहा, “ईडी कोर्ट से विनम्र निवेदन करती है कि अदालत ने माल्या को व्यक्तिगत पेशी से छूट का जो आदेश दे रखा है, उसे वह वापस ले और मामलों की सुनवाई में उनकी पेशी सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करे.”
 
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की अर्जी पर सुनवाई करने के बाद दंडाधिकारी दास ने सोमवार को माल्या के वकील को नोटिस जारी कर 20 मई तक उनका जवाब मांगा है.

Tags

Advertisement