Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPSC 2015 रिजल्ट: दिल्ली की टीना डाबी ने पहली बार में ही किया टॉप

UPSC 2015 रिजल्ट: दिल्ली की टीना डाबी ने पहली बार में ही किया टॉप

सर्विल सर्विसेज परिक्षा 2015 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो गया है. इस बार दिल्ली की अभ्यर्थी टीना डाबी ने पूरे देश में टॉपर रहीं. वहीं दूसरे नम्बर पर जम्मू-कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान रहे. जसमीत सिंह संधू को तीसरा स्थान मिला.

Advertisement
  • May 10, 2016 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सर्विल सर्विसेज परिक्षा 2015 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो गया है. इस बार दिल्ली की अभ्यर्थी टीना डाबी ने पूरे देश में टॉपर रहीं. वहीं दूसरे नम्बर पर जम्मू-कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान रहे. जसमीत सिंह संधू को तीसरा स्थान मिला.
 
चौथे नंबर पर आर्तिका शुक्ला और पांचवें नंबर पर शशांक त्रिपाठी रहे. 2015 में कुल 180 आईएएस, 150 आईपीएस और 45 आईएफएस यानि विदेश सेवा के लिए चुने गए हैं.
 
बता दें दिसम्बर 2015 मेंस एग्जाम के बाद मार्च और मई में इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट हुआ था जिसके बाद आज अपॉइंटमेंट के लिए आज फाइनल लिस्ट जारी की गई. सभी चयनित उम्मीदवारों को उनके मेरिट के हिसाब से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, इंडियन फॉरेन सर्विसेज, इंडियन पुलिस सर्विसेज और सेंट्रल सर्विसेज के ग्रुप A और ग्रुप B में नियुक्ति दी जायेगी.
 
इस बार टोटल 1078 उम्मीदवारों की नियुक्त होगी जिसमे 499 सामान्य वर्ग से हैं जबकि 314 ओबीसी केटेगरी से हैं. एससी और एसटी से 176 और 89 उम्मीदवार सफल रहे हैं.

Tags

Advertisement