नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल में शर्त के चलते एक छात्रा ने आयरन की 12 गाोलियां एक खा ली. ज्यादा गोलियां खाने की वजह से लड़की की मौत हो गई है. बता दें कि मामला वजीरपुर के सर्वोदय विद्दालय का है जहां स्कूल ने छात्रों को आयरन की गोली बांटी थी ताकि छात्र छुट्टियों में एक हफ्ते में एक गोली खा लें.
जानकारी के अनुसार बच्चों को सेहतमंद रखने के लिए आयरन की गोली बच्चों को दी गई थी. लेकिन नौवीं में पढ़नेवाली सपना ने 5 मई को एक के बदले दस से भी ज्यादा आयरन की गोलियां खा ली.
इस बीच घरवालों की मानें तो ऐसा उसने क्लासरूम में किया लेकिन किसी टीचर ने उसे रोकने की जरूरत तक नहीं समझी. रिपोर्ट्स के मुताबिक नियम के मुताबिक ये गोली टीचर अपनी मौजूदगी में छात्राओं को खिलाती हैं. लेकिन यहां बड़ी लापरवाही सामने आई.