उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में तेज बारिश और ओले गिरने से सिंहस्थ कुंभ के स्नान में खलल दिखा. तेज हवाओं और बारिश के कहर की वजह से शाही स्नान में शामिल आए श्रद्धालु आसरे के लिए इधर-उधर बचते दिखे.
बता दें कि इससे पहले शाही स्नान में तूफान का ऐसा आतंक आया कि सात लोगों को जान गंवानी पड़ गई थी. हालांकि इस बार किसी भी तरह की जान माल की हानि खबर सामने नहीं आई है.
सूत्रों के अनुसार सिंहस्थ के दूसरे शाही स्नान के मौके पर शहर में मौसम बिगड़ने से पहले लगभग 30 लाख श्रद्धालु क्षिप्रा नदी में पवित्र स्नान कर चुके हैं. इस बीच, इस ऐतहासिक शहर में तेज बारिश का दौर फिलहाल जारी है.