आदित्य हत्याकांड: बिंदी यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बिहार के गया में आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में पुलिस ने जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव और उनके बॉडीगार्ड राजेश कुमार को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कोर्ट ने हत्या के समय आदित्य के दोस्तो का धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवा लिया है. हालांकि हत्या का आरोपी मनोरमा देवी का बेटा रॉकी अभी भी फरार है.

Advertisement
आदित्य हत्याकांड: बिंदी यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Admin

  • May 9, 2016 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गया. बिहार के गया में आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में पुलिस ने जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव और उनके बॉडीगार्ड राजेश कुमार को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कोर्ट ने हत्या के समय आदित्य के दोस्तो का धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवा लिया है. हालांकि हत्या का आरोपी मनोरमा देवी का बेटा रॉकी अभी भी फरार है.
 
बिंदी यादव पर बेटे को भगाने का आरोप है. वहीं आदित्य के परिजनों ने मनोरमा देवी पर इस घटना की साजिश रचने का आरोप लगाया है और उनके इस्तीफे की मांग की है.
 
क्या है मामला?
बता दें कि शनिवार की देर शाम आदित्य अपने दोस्तों के साथ बोधगया से लौट रहा था, इसी दौरान उसने एमएलसी के बेटे रॉकी की गाड़ी को ओवरटेक किया जिसके बाद रॉकी ने आदित्य की गाड़ी पर गोली चलाई, जिससे मौके पर ही आदित्य की मौत हो गई.

Tags

Advertisement