नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को स्टिंग मामले में पेश होने के लिए समन जारी किया था. इसी सिलसिले में हरिश रावत को आज सीबीआई के सामने पेश होना था लेकिन रावत सीबीआई पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं पहुंचे हैं. उन्हें जिस फ्लाईट से आना था वह उसमें सवार नहीं हुए.
वीडियो में होने की बात स्वाकारी थी
पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीडियो में मौजूद होने की बात स्वीकार की थी और कहा था कि एक पत्रकार से मिलना अपराध नहीं है. हालांकि अब तक वे इस सीडी को फर्जी बताते हुए इसकी वैधता को चुनौती देते रहे हैं. हरीश रावत ने देहरादून में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहा, ‘क्या किसी पत्रकार से मिलना कोई अपराध है? तब तक तकनीकी रूप से अयोग्य घोषित नहीं हुए विधायकों में से किसी ने भी मुझसे बातचीत की तो इससे क्या फर्क पड़ता है? राजनीति में क्या किसी चैनल को हम बंद कर सकते हैं?’
बता दें कि रावत इस स्टिंग में ये कहते हुए पाए गए थे कि वो सरकार बचाने के लिए उनके पास बहुत पैसे तो नहीं हैं लेकिन वो कुछ रियायतें दे सकते ही हैं.