मदर्स डे: कन्हैया ने स्मृति को ‘मां’ बोल लिखा पत्र, रखी शिकायतें

जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मदर्स डे के मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को मां कहकर पत्र लिखा है. पत्र में कन्हैया ने अपनी शिकायतों को स्मृति के सामने रखा है.

Advertisement
मदर्स डे: कन्हैया ने स्मृति को ‘मां’ बोल लिखा पत्र, रखी शिकायतें

Admin

  • May 8, 2016 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मदर्स डे के मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को मां कहकर पत्र लिखा है. पत्र में कन्हैया ने अपनी शिकायतों को स्मृति के सामने रखा है.
 
कन्हैया ने लिखा कि भूखे रहकर और पुलिस से पिटकर भी किस तरह पढ़ाई की जाती है, यह आपके सान्निध्य में हम अच्छे से सीख रहे हैं. कन्हैया ने आगे लिखा कि गाय माता और भारत माता, गंगा माता और स्मृति माता के होते हुए भी रोहित वेमुला की जान कैसे चली गई और भारत जैसे महान देश में कोई मां अपने बेटे को सुसाइड करने पर कैसे मजबूर कर सकती है.
 
बता दें कि जेएनयू में विवाद पर की गई जांच के बाद आए फैसले के खिलाफ छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं. हाल ही में तबीयत बिगड़ जाने की वजह से कन्हैया ने अपनी भूख हड़ताल तोड़ी है लेकिन परिसर में सरकार का विरोध जारी है.

Tags

Advertisement