अगस्ता डील: बिचौलिए माइकल के ड्राइवर ने किए कई बड़े खुलासे!

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जांचकर्ताओं को बिचौलिए क्रिश्र्चन माइकल से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार माइकल का ड्राइवर दुनिया के कई फंड ट्रांसफर सर्विसेज से अभी तक पैसे प्राप्त कर रहा था जिससे जांच में मदद मिली. साथ ही अब ईडी और सीबीआई उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल रेड कॉर्नर का नोटिस चाहती है.

Advertisement
अगस्ता डील: बिचौलिए माइकल के ड्राइवर ने किए कई बड़े खुलासे!

Admin

  • May 8, 2016 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जांचकर्ताओं को बिचौलिए क्रिश्र्चन माइकल से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार माइकल का ड्राइवर दुनिया के कई फंड ट्रांसफर सर्विसेज से अभी तक पैसे प्राप्त कर रहा था जिससे जांच में मदद मिली. साथ ही अब ईडी और सीबीआई उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल रेड कॉर्नर का नोटिस चाहती है.
 
सूत्रों के अनुसार माइकल के साथ ड्राइवर करीब चार साल से जुड़ा हुआ है. खबर है कि ड्राइवर माइकल को सेंट्रल दिल्ली सेे लेकर दिल्ली के लुटियंस जोन, कई भारतीय और विदेशी लोगों के यहां छोड़ता था. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर से अभी भी पूछताछ की जा रही है ताकि और अहम सुराग मिल सके. बता दें कि इस डील में कार्लो गेरोस, गाइडो हशके और माइकल नाम के तीन बिचौलियों का नाम सामने आया है. 

 

Tags

Advertisement