देहरादून. उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार सुबह अचानक बादल फट गया. केदारनाथ के चमोली जिले में बादल फटने की यह दूसरी घटना है. बादल फटने की वजह से अचानक पानी आ जाने के चलते बाजार में मलबा आ गया, जिसकी चपेट में 6 गाड़ियां और तीन दुकानें आ गईं.
यह घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे हुई है. ज्यादातर लोग सो रहे थे. फिलहाल किसी के घायल होने या मारे जाने की कोई खबर नहीं है. बादल फटने के बाद मूसलाधार बारिश ने काफी तबाही मचाई है बताया जा रहा है कि अभी बारिश थोड़ी कम हुई है जिसके बार पुलिस रेस्क्यू में लग गई है.
शिशु मंदिर के बगल में स्थित मोटर वर्कशॉप बह गया. वर्कशॉप मालिक जगदीश देवराडी जो-कुराड गांव के निवासी हैं उन्होंने बताया कि उनका करीब 4 लाख का नुकसान हो गया है. बादल फटने से चमोली से सीपे गधेरे में बाढ़ से 2 टाटा सूमो, 3 छोटे ट्रक 407, 1- मैक्स वाहन बह गए और मलबे में दबे 2 वाहन पिंडर नदी के किनारे पहुंच गए.