भोपाल. मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिहंस्थ कुंभ में साधु-संतों ने अयोध्या में राम मंदिर बनने की तारीख की घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया है कि 77 एकड़ की जमीन पर राम मंदिर के निर्माण का कार्य इस साल 9 नवंबर से शुरू हो जाएगा.
साधुओं ने कहा, ‘कार्तिक अक्षय नवमी के दिन से सिंहद्वार का श्रीराम जन्मभूमि की 77 एकड़ जमीन में मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. निर्माण के शुभारंभ की तिथि घोषित कर दी गई है’.
केशव मौर्य ने किया संतों के फैसले का सम्मान
उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने संतों के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन संतों का भी आदर करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि निर्माण कार्य आज से शुरू हो जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के सामने मामला विचाराधीन है, जब निर्णय हो जाए तो तब बनेगा. संतों ने जो कहा हम उसका आदर करते हैं’.