राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज को बीजेपी को छल और प्रपंच की पार्टी बताया और गंगा नदी के सूखने के लिए उसी को जिम्मेदार ठहराया. पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री लालू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि भाजपाइयों के झूठ और पाप से रुष्ट होकर गंगा मैया भी सूख गई है. ये लोग छल, प्रपंच एवं झूठ की सारी हदें पार कर चुके हैं.
भाजपाईयों के झूठ और पाप से रुष्ठ होकर गंगा मैया भी सूख गयी है। ये लोग छल, प्रपंच एवं झूठ की सारी हदें पार कर चुके है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 7, 2016