Advertisement

कन्हैया को AIIMS से मिली छुट्टी, 9 दिन बाद तोड़ी भूख हड़ताल

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को एम्स से छुट्टी मिल गई है. छुट्टी मिलते ही कन्हैया ने शुक्रवार को नौ दिन बाद अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कहते हुए छात्रों को बाहरी लोगों को आमंत्रित नहीं करने के लिए कहा है कि इससे कैंपस में शैक्षणिक माहौल और शांति की स्थिति बिगड़ सकती है.

Advertisement
  • May 7, 2016 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को एम्स से छुट्टी मिल गई है. छुट्टी मिलते ही कन्हैया ने शुक्रवार को नौ दिन बाद अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कहते हुए छात्रों को बाहरी लोगों को आमंत्रित नहीं करने के लिए कहा है कि इससे कैंपस में शैक्षणिक माहौल और शांति की स्थिति बिगड़ सकती है.
 
बता दें कि कैंपस में नौ फरवरी को हुए विवादास्पद कार्यक्रम के मामले में विश्वविद्यालय की तरफ से सुनाए गए दंड के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में से पांच ने गुरुवार को अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी, जबकि 15 अन्य अपना उपवास जारी रखे हुए हैं.
 
देशद्रोह के मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुए कन्हैया को शरीर में पानी की कमी के कारण गुरुवार को एम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
 
जेएनयू छात्र संघ ने एक बयान में कहा, ‘कन्हैया को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उसे कुछ दिनों तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई है. उसकी कुछ मेडिकल जांच भी होनी है, इसलिए स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखते हुए उसने भूख हड़ताल वापस ले ली, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा.’
 
स्वास्थ्य केंद्र से मिली जांच रिपोर्ट के मुताबिक हंगर स्ट्राइक कर रहे छात्रों में कीटोन स्तर उच्च है और उनका ब्लड प्रेशर गिरा हुआ है. दूसरी ओर जेएनयू ने छात्रों और शिक्षकों के लिए ताजा परामर्श जारी किया है, जिसमें उनसे बाहरी लोगों को कैंपस में आमंत्रित करने से बचने के लिए कहा गया है.

Tags

Advertisement