नई दिल्ली. जंतर मंतर में जहां कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकालने वाली है, तो वहीं अगस्ता वेस्टलैंड डील पर बीजेपी भी कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन करने की तैयारी में है.
बीजेपी सुबह करीब 9:30 बजे संसद परिसर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है. बीजेपी का कहना है कि अगस्ता डील में जिनका भी नाम है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बता दें कि केंद्र सरकार की कांग्रेस भी केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आज जंतर मंतर से संसद तक पदयात्रा करने वाली है. कांग्रेस ने इस विरोध का नाम लोकतंत्र बचाओ मार्च दिया है.