दिल्ली. पश्चिमी नौसेना कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडर इन चीफ वाइस एडमिरल सुनील लांबा देश के अगले नौसेना प्रमुख होंगे. लांबा 31 मई को देश के 21वें भारतीय नौसेना प्रमुख के तौर पर मौजूदा प्रमुख एडमिरल आरके धवन से कार्यभार संभालेंगे.
58 साल के वाइस एडमिरल लांबा पूरे तीन साल तक देश के नौसेना प्रमुख बने रहेंगे और 31 मई, 2019 को रिटायर होंगे. तीन दशक लंबे नौसेनिक करियर में नैविगेशन और डायरेक्शन के एक्सपर्ट लांबा आईएनएस काकीनाडा, आईएनएस हिमिगिरि, आईएनएस रणविजय और आईएनएस मुंबई का नेतृत्व कर चुके हैं.