J&K: आंतरिक सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री ने बुलाई हाईलेवल बैठक

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने में बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया था. इन आंतकियों के पकड़े जाने पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से हाईलेवल बैठक बुलाई है. इस बैठक में रॉ चीफ, रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है.

Advertisement
J&K: आंतरिक सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री ने बुलाई हाईलेवल बैठक

Admin

  • May 5, 2016 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने  में बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया था. इन आंतकियों के पकड़े जाने पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से हाईलेवल बैठक बुलाई है. इस बैठक में रॉ चीफ, रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और कई सुरक्षा विभाग के आला-अधिकारी मौजूद हैं.  

सूत्रों से पता चला है कि गृह मंत्रालय के पास लगातार कुछ ऐसे इनपूट आ रहे थे जिसमें पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई घाटी में हालात को और बिगाड़ सकती है.  

Tags

Advertisement