नई दिल्ली. अगस्ता वेसटलैंड वीवीआई डील को लेकर सवालों के घेरे में आई कांग्रेस ने संसद में जवाब देने के लिए रणनीति बनाई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आप सदन में हमारी रणनीति देखेंगे.
साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगस्ता पर हम संसद में जवाब देंगे. जानकारी के अनुसार कांग्रेस के नेता एके एंटनी, आनंद शर्मा और एएम सिंघवी भी राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड की चर्चा में हिस्सा लेंगे.
बता दें अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड अब देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है. इटली की कोर्ट के फैसले में कांग्रेस के बड़े नेताओं का जिक्र आया है, लिहाजा बीजेपी ने कांग्रेस पर वार तेज कर दिया है और कांग्रेस संसद से सड़क तक पलटवार करने में जुटी है.
क्या है मामला?
यूपीए-1 सरकार के वक्त 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद की डील हुई थी. डील के तहत मिले 3 हेलिकॉप्टर आज भी दिल्ली के पालम एयरबेस पर खड़े हैं. इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया गया. डील 3,600 करोड़ रुपए की थी. टोटल डील का 10% हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी.
इसके बाद यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में डील रद्द कर दी थी. तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. जिस मीटिंग में हेलिकॉप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे.