नई दिल्ली. सीबीआई अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में आज भी पूर्व एयरचीफ एस. पी. त्यागी से पूछताछ करने वाली है. थोड़ी देर पहले एस पी त्यागी सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं. त्यागी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की जा रही है.
सीबीआई ने सोमवार और मंगलवार को कई घंटे तक त्यागी से पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान त्यागी ने स्वीकार किया की उन्होंने फिनमेक्केनिका के COO से 2005 में भारत में मुलाकात की थी. और तीन कंपनियों से उनके संबंघ हैं.
इससे पहले पूछताछ में सीबीआई को त्यागी के रिटायरमेंट के बाद इटली के कई शहर जाने की जानकारी मिली है. इटली की मिलान कोर्ट के फैसले के बाद अगस्ता-वेस्टलैंड मामले में अपनी जांच की रफ्तार बढ़ाते हुए सीबीआई ने पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी से तकरीबन दस घंटे पूछताछ की थी. बता दें कि त्यागी पर हेलीकॉप्टर डील में रिश्वत लेने का आरोप है.
इससे पहले पूछताछ में सीबीआई को त्यागी के रिटायरमेंट के बाद इटली के कई शहर जाने की जानकारी मिली है. इटली की मिलान कोर्ट के फैसले के बाद अगस्ता-वेस्टलैंड मामले में अपनी जांच की रफ्तार बढ़ाते हुए सीबीआई ने पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी से तकरीबन दस घंटे पूछताछ की थी.
त्यागी के खिलाफ आरोप था कि उन्होंने हेलीकॉप्टर की उड़ान की उंचाई को 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर कर दिया था, जिसकी वजह से अगस्ता वेस्टलैंड बोली लगाने में शामिल की जा सकी थी.
पर्रिकर देंगे बयान
अगस्ता वेस्टलैंड डील पर आज संसद में हंगामा होने के आसार हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज संसद में इस डील पर बयान देंगे.
क्या है मामला ?
पीए-1 सरकार के वक्त 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद की डील हुई थी. डील के तहत मिले 3 हेलिकॉप्टर आज भी दिल्ली के पालम एयरबेस पर खड़े हैं. इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया गया. डील 3,600 करोड़ रुपए की थी. टोटल डील का 10% हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी.
इसके बाद यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में डील रद्द कर दी थी. तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. जिस मीटिंग में हेलिकॉप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे.