देहरादून. उत्तराखंड में राष्ट्पति शासन हटाने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 6 मई तक टली गई है. बुधवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने फ्लोर टेस्ट को लेकर केंद्र को जानकारी दी है.
अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहातगी ने कोर्ट में कहा कि फ्लोर टेस्ट पर गंभीर विचार किया जा रहा है और शुक्रवार तक इस पर जवाब देगा. उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राष्ट्रपति शासन को हटाने के आदेश दिए थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है.