नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हाने पर एक बैठक बुलाई. इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसदों का मार्गदर्शन किया. मोदी ने अपने मंत्रियों और सांसदों को सलाह देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को भाषण से सामने मत रखिए क्योंकि लोग भाषण सुनते हैं और भूल जाते हैं. वास्तिवक चीजों को जनता के सामने लाया जाए. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को राजनीति में सक्रिय करने की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर नई मुहिल चालू कर दी है. कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर एक नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में लिखा है कि ‘दीदी इज़ कमिंग सून इन यूपी’. अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आज़म खान ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पंहुचे आजम खान ने कहा है कि आदित्यनाथ पहले शादी कर अपना मर्द होना साबित करें.
देश- दुनिया के और भी खबरों के लिए देखिए इंडिया न्यूज पर ‘इंडिया SUPERFAST’, 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें…