नई दिल्ली. खाने-पीने की चीजों के बढ़ते दामों ने एक फिर आम जनता को रुलाना शुरु कर दिया है. ज्यादा दिन नहीं हुए जब अरहर दाल ने दोहरा सैकड़ा पार कर दिया था.
उम्मीद जताई जा रही थी कि नई फसल आने के बाद भाव सामान्य हो जाएंगे लेकिन नीचे आने की बजाय दाल के भाव एक बार से चढ़ना शुरू हो गए हैं.
साथ ही साथ चीनी के दाम में भी एका-एक 30 फीसदी तक का इजाफा हो गया है. आज संसद में भी विरोधी दलों ने सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरा है. इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ पेश है इस अहम मुद्दे पर चर्चा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो