नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में पूर्व एयरचीफ एसपी त्यागी से पूछताछ की है. त्यागी ने यह कबूल लिया है कि उन्होंने फिनमेक्केनिका के सीओओ से 2005 में भारत में मुलाकात की थी.
इससे पहले पूछताछ में सीबीआई को त्यागी के रिटायरमेंट के बाद इटली के कई शहर जाने की जानकारी मिली है. इटली की मिलान कोर्ट के फैसले के बाद अगस्ता-वेस्टलैंड मामले में अपनी जांच की रफ्तार बढ़ाते हुए सीबीआई ने पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी से तकरीबन दस घंटे पूछताछ की थी.
बता दें कि त्यागी के खिलाफ आरोप था कि उन्होंने हेलीकॉप्टर की उड़ान की उंचाई को 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर कर दिया था, जिसकी वजह से अगस्ता वेस्टलैंड बोली लगाने में शामिल की जा सकी थी.